< Back
Lead Story
कुवैत आग की घटना में गई दो श्रमिकों की जान, नीतीश सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
Lead Story

कुवैत आग की घटना में गई दो श्रमिकों की जान, नीतीश सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

Deepika Pal
|
14 Jun 2024 10:28 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के दो लोगों की मौत पर शोक संतप्त परिवारों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

Patna News: कुवैत में आग लगने की घटना से पूरा देश सिहर उठा है वहीं पर 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गई जिनके पार्थिव शहर को भारत लाया गया। इस घटना में बिहार के दो मजदूरों की भी मौत हुई गई । इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के दो लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

इन मजदूरों की गई जान

कुवैत की घटना में जान गवाएं लोगों के पार्थिव शरीर को भारत लाया गया है वहीं पर बिहार के गोपालगंज के रहने वाले शिव शंकर सिंह और दरभंगा के काले खां (23) की मौत हो गई है। इसे लेकर बिहार श्रम संसाधन विभाग ने हादसे में केवल शिव शंकर सिंह (पासपोर्ट नबंर एन1651171 व सिविल आइडी नंबर 281022007645) की मौत होने की पुष्टि की है।




जल्द घर पहुंचेगा मजदूरों का पार्थिव शरीर

घटना में सभी मृतक लोगों का पार्थिव शरीर आज शाम शुक्रवार को पहुंचा है जिसके बाद उनको राज्यों में भेजा जाएगा। बिहार के मजदूरों के शव को विमान से श्रम विभाग के अधिकारी पटना लेकर आयेगे। यहां से शव को सडक मार्ग से उनके घर पहुंचाया जायेगा।मृतक परिवार को प्रवासी मजदूर दुर्घटना बीमा योजना के तहत दो लाख रूपया मुआवजा मिलेगा।

Similar Posts