< Back
Lead Story
Budget Session 2024: 23 जुलाई को पेश होगा बजट, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद सत्र की तारीखों का किया एलान
Lead Story

Budget Session 2024: 23 जुलाई को पेश होगा बजट, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद सत्र की तारीखों का किया एलान

Jagdeesh Kumar
|
6 July 2024 11:32 PM IST

Budget Session 2024: मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहले बजट सत्र की तारीखों का एलान हो चुका है।

Budget Session 2024: मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहले बजट सत्र की तारीखों का एलान हो चुका है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी तारीखों की जानकारी दी। उन्होंनेl बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा जो कि 12 अगस्त तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर अपनी मुहर लगा दी है।

किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर बताया कि बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था।

मोदी सरकार के संसदीयकार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कर बताया कि, "भारत के माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर, संसद के दोनों सदनों को बजट सत्र, 2024 के लिए 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक (संसदीयकार्य की अनिवार्यता के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बजट 2024-25 लोकसभा में 23 जुलाई, 2024 को पेश किया जाएगा।"

Similar Posts