< Back
Lead Story
एंटिलिया केस : NIA सचिन वझे के साथ रिक्रिएट करेगी सीन, शिवसेना ने  साधा निशाना
Lead Story

एंटिलिया केस : NIA सचिन वझे के साथ रिक्रिएट करेगी सीन, शिवसेना ने साधा निशाना

स्वदेश डेस्क
|
15 March 2021 1:01 PM IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वझे को पीपीई किट पहनकर क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी। इसी बीच सचिन वझे ने कोर्ट में इस गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है। कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार कर लेकिन सुनवाई की तारीख घोषित नहीं की है।

बता दें की घटना के दिन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पीपीई किट पहने एक व्यक्ति कार के नजदीक से निकलता हुआ नजर आ रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को शक है की ये वहीं व्यक्ति है जिसने कार को (एंटीलिया) अंबानी आवास के बाहर खड़ा किया था। गौरतलब है की मुकेश अंबानी घर के बाहर एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली थी। जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थी।

दूसरी ओर शिवसेना ने सचिन वझे की गिरफ़्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामने में एनआईए की कार्यवाही पर प्रश्न उठाते हुए इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है।

मुखपत्र में लिखा है की महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में पूरी जांच एटीएस की सौंप दी थी।अभी जांच चल ही रही थी की सरकार ने एनआईए को भेज दिया। इतनी जल्दी इसकी जरूरत नहीं थी।उन्होंने आगे लिखा की केंद्र को महाराष्ट्र के किसी मामले में टांग अड़ाने का मौका मिले तो पीछे कैसे रह सकती हैं?वझे की गिरफ्तारी के बाद BJP को जो आनंद मिला है उसका वर्णन करने में शब्द कम पड़ जाएंगे।


Similar Posts