< Back
Lead Story
आतंकी साजिश मामले में सांसद अमृतपाल के ठिकानों पर एनआईए की रेड

NIA Raid

Lead Story

NIA Raid: आतंकी साजिश मामले में सांसद अमृतपाल के ठिकानों पर एनआईए की रेड

Gurjeet Kaur
|
13 Sept 2024 9:16 AM IST

NIA Raid : नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक आतंकी साजिश के मामले में खडूर सांसद अमृतपाल (MP Amritpal) के पंजाब के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी मोगा, अमृतसर, गुरदासपुर और जालंधर जिलों में कई स्थानों पर चल रही है।

एनआईए आतंकी साजिश मामले में खडूर सांसद अमृतपाल पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। एनआईए द्वारा यह छापेमारी अलग - अलग ठिकानों पर अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर पर की जा रही है। अमृतपाल के चाचा प्रगट सिंह और अमृतपाल के जीजा के घर एनआईए अधिकारी शुक्रवार तड़के पहुंचे हैं।

एनआईए द्वारा अमृतपाल की विदेशी फंडिंग से जुड़े सबूत तलाशे जा रहे हैं। अमृतपाल के रिश्तेदारों के यहां दस्तावेज खंगालने के अलावा एनआईए द्वारा अमृतपाल के रिश्तेदारों से पूछताछ भी की जा रही है। इधर अमृतपाल के समर्थकों का कहना है कि, केंद्र और राज्य सरकार अमृतपाल के रिश्तेदारों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रही है।

बता दें कि, अमृतपाल वारिश पंजाब दे नामक संगठन का प्रमुख है। यह संगठन अलगाववाद और खालिस्तान को समर्थन देता है। 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल के नेतृत्व में हजारों समर्थक एक प्रदर्शन के दौरान अजनाला थाने में घुस गए थे। इसके बाद अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कई दिन फरार रहने के बाद अमृतपाल को मोगा से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वह डिब्रूगढ़ जेल में है। उसने जेल में रहते हुए खडूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था। अब एनआईए विदेशी फंडिंग मामले में जांच कर रही है।

Similar Posts