< Back
Lead Story
एनआईए करेगी अंबानी आवास एंटीलिया मामले की जांच,  विस्फोटक से भरी मिली थी कार
Lead Story

एनआईए करेगी अंबानी आवास एंटीलिया मामले की जांच, विस्फोटक से भरी मिली थी कार

स्वदेश डेस्क
|
8 March 2021 6:46 PM IST

मुंबई। रिलायंस समूह के चेयरमेनमुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले की जांच की जिम्मेदारी सरकार ने एनआईए को सौंप दी है। एनआईए इस मामले में दोबारा रिपोर्ट दर्ज कर शुरू से जांच करेगी। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश एनआईए को भेजा है ।

इस संबंध में आधिकारिक बयान के अनुसार एनआईए को 25 फरवरी को गावदेवी पर दर्ज मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय से आदेश मिले हैं। यह मामला मुंबई के कारमाइकल रोड पर खड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो से विस्फोटकों की बरामदगी से संबंधित है। एनआईए मामले को फिर से दर्ज करने की प्रक्रिया में है। मंत्रालय ने केवल विस्फोटक भरी गाड़ी मिलने का मामला एनआईए को सौंपा है।

वहीं गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन पांच मार्च को ठाणे में मृत पाए गए थे। उनके मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस के पास ही है। हिरेन के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी। मामला दर्ज होने के बाद ही उन्होंने मनसुख का शव लिया था। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने से जुड़े मामले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है ।

Similar Posts