< Back
Lead Story
एनआईए ने सचिन वझे पर दर्ज किया यूएपीए केस, मनसुख हिरेन मौत मामले में संदिग्ध
Lead Story

एनआईए ने सचिन वझे पर दर्ज किया यूएपीए केस, मनसुख हिरेन मौत मामले में संदिग्ध

स्वदेश डेस्क
|
24 March 2021 7:04 PM IST

मुंबई। एंटीलिया और मनसुख हिरेन केस में संदिग्ध सचिन वझे पर एनआईए ने गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम ( यूएपीए ) के तहत मामला दर्ज किया है। पिछले महीने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी एसयूवी मिली थी। इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वझे का नाम सामने आया था। वह वर्तमान में एनआईए की हिरासत में हैं।

इसके अलावा मनसूख हिरेन की हत्या मामले में भी वाजे की संलिप्तता को लेकर महाराष्ट्र की आतंकविरोधी स्क्वाड (एटीएस) जांच कर रही है। इसी बीच आज ठाणे सत्र न्यायालय ने महाराष्ट्र एटीएस को मनसुख हिरेन की मौत की जांच रोकने और मामले को एनआईए को सौंपने का निर्देश दिया है। मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के बाहर खड़ी विस्फोटक भरी महिंद्रा स्कॉर्पियो के मालिक हिरेन को पांच मार्च को ठाणे में एक नाले में मृत पाया गया था। हिरेन की पत्नी ने सचिन वाजे पर अपने पति की मौत के लिए ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया था।

Similar Posts