< Back
Lead Story
जनवरी में आ सकती है कोरोना की नई लहर, देश के लिए अगले 40 दिन महत्वपूर्ण
Lead Story

जनवरी में आ सकती है कोरोना की नई लहर, देश के लिए अगले 40 दिन महत्वपूर्ण

स्वदेश डेस्क
|
28 Dec 2022 6:48 PM IST

विशेषज्ञों का कहना है की बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता

नईदिल्ली। चीन, अमेरिका, जापान में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचने के बाद अब भारत में भी खतरा मंडराने लगा है। दावा किया जा रहा है कि नए साल के पहले माह जनवरी में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़त्तरी हो सकती है। ऐसे में अगले 40 दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। पिछले ट्रेंड्स की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ये कहना है देश में कोरोना की नई लहर आ सकती है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है की देश में फैली पिछली लहरों के तरीकों को देखें तो स्पष्ट होता है की पूर्वी एशिया के कोरोना की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नई लहर आई थी।यह एक प्रवृत्ति रही है। जिसे यदि आधार माना जाएं तो जनवरी ने भारत में कोरोना संक्रमण का फैलने का खतरा अधिक है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की भारत में संक्रमण की गंभीरता अन्य देशों की अपेक्षा कम रहेगी।

41 संक्रमित मिले -

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। जिसमें बुधवार को दुबई से आए दो यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर संक्रमित मिले। इनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। बता दें पिछले दो दिनों में एयरपोर्ट पर 6000 लोगों को टेस्ट किया गया, जिसमें से 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

बीएफ.7 से मामलों में वृद्धि

विशेषज्ञों का कहना है की बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है।ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी बेहद सजग नजर आ रहे है। उन्होंने कोरोना के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उच्चस्तरीय बैठकें भी की। इसके साथ ही वे सभी हालातों पर नजर रखे हुए है।


Similar Posts