< Back
Lead Story
बिना ऑर्डर पार्सल आए तो हो...जाए सावधान,  धोखेबाजों ने निकला ठगी का नया तरीका
Lead Story

बिना ऑर्डर पार्सल आए तो हो...जाए सावधान, धोखेबाजों ने निकला ठगी का नया तरीका

स्वदेश डेस्क
|
20 Nov 2022 11:52 PM IST

वेबडेस्क। ऑनलाइन फ्रॉड की तर्ज पर धोखेबाजों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। जिसके तहत किसी भी व्यक्ति के घर पर ऑनलाइन वेबसाइट से सामान का पार्सल भेजा जाता है। बिना ऑर्डर के पार्सल मिलने से हैरान हो जाता है। ऐसे में उससे जानकारी हासिल कर शिकार के खाते से पैसे निकाल लिए जाते है।

दरअसल, फर्जी कूरियर कंपनी द्वारा शिकार के घर पर बिना किसी ऑर्डर के ही पार्सल भेजा जाता है। ऐसे में जिसके नाम पर ऑर्डर आता है वह उसे लेने से मन कर देता है। फिर डिलिवरी बॉय उस पार्सल भेजने वाले को फोन लगाएगा जिसका नंबर 'कस्‍टमर केयर' के रूप में लेबल पर दिया होगा। शिकार की फोन पर बात कराई जाएगी। उसे समझाया जाएगा कि अगर ऑर्डर उसने नहीं किया तो कैंसिल करा सकता है। बस इसके लिए मोबाइल पर आया OTP बताना होगा। पीछा छुड़ाने के लिए शिकार जल्‍दबाजी में OTP बता देता है और यहीं पर चूक हो जाती है। कॉल पर OTP मिलते ही दूसरी ओर बैठे ठग शिकार का बैंक खाता खाली कर देते हैं।

पुलिस के अनुसार, ठगी का ये नया तरीका है, जिसका एक मामला नजफगढ़ में सामने आया था। जिसके तहत यहां रहने वाले पंकज सिंह के पास कुछ दिनों पहले एक कॉल आया। बिना ऑर्डर डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर घर पहुंचा। पंकज द्वारा ऑर्डर कैंसिल करने पर कस्टमर केयर पर बात कराई गई। कस्टमर केयर से उसके मोबाइल पर आई ओटीपी मांगी गई। ओटीपी पंकज ने कॉल पर ही OTP बताया। फोन वापस डिलिवरी बॉय के हाथ में गया और कुछ सेकेंड में वह चलता बना। थोड़ी ही देर में उसके खाते से सारे पैसे कटने का मैसेज आया। जिसके बाद उसे एहसास हुआ की वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Related Tags :
Similar Posts