< Back
Lead Story
NCP- SCP कार्यकर्ताओं का BJP नेता सदाभाऊ खोत के खिलाफ प्रदर्शन, शरद पवार पर की थी व्यक्तिगत टिप्पणी
Lead Story

महाराष्ट्र: NCP- SCP कार्यकर्ताओं का BJP नेता सदाभाऊ खोत के खिलाफ प्रदर्शन, शरद पवार पर की थी व्यक्तिगत टिप्पणी

Deeksha Mehra
|
7 Nov 2024 1:12 PM IST

NCP-SCP protest against BJP leader Sadabhau Khot : पुणे। महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बयानबाजी तेज हो रही है। इसी कड़ी में बीते दिन बुधवार को बीजेपी नेता सदाभाऊ खोत ने रैली के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए शरद पवार की आलोचना की और उनके चेहरे को लेकर व्यक्तिगत कमेंट किया। इसके विरोध में NCP- SCP कार्यकर्ताओं ने गुरूवार 7 नवंबर को पुणे में भाजपा नेता सदाभाऊ खोत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि, जिस दौरान सदाभाऊ खोत ने शरद पवार पर निशाना साधा उस समय मंच पर फडणवीस भी मौजूद थे।

अजित पवार का बीजेपी नेता को अल्टिमेटम

बीजेपी नेता सदाभाऊ खोत के बयान पर अजित पवार ने भी आपत्ति जताई थी। अजित पवार ने बीजेपी नेता को अल्टिमेटम देते हुए अपने X हैंडल पर लिखा कि, वरिष्ठ नेता पवार साहब के खिलाफ सदाभाऊ खोत का दिया गया बयान गलत है। हम शरद पवार साहब के खिलाफ इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी का समर्थन नहीं करते। अजित पवार ने आगे कहा कि, यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। एनसीपी की ओर से मैं इस बयान का विरोध करता हूं। एनसीपी भविष्य में पवार साहब के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी।

बीजेपी नेता ने की थी ये टिप्पणी

बीजेपी नेता सदाभाऊ खोत ने कहा, हे पवार साहब आपके दामाद ने कारखानों, बैंकों और उद्योगों को नष्ट कर दिया है। इसके बावजूद वह अपने भाषण में कहते हैं, 'मैं महाराष्ट्र को बदलना चाहता हूं, मैं महाराष्ट्र का चेहरा बदलना चाहता हूं। आपका चेहरा क्या है? क्या आप अपना चेहरा देखना चाहते हैं? आपको किस तरह का चेहरा चाहिए? बता दें कि, सदाभाऊ खोत कई सालों तक किसान नेता राजू शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन से जुड़े रहे। शेट्टी से उनका मतभेद हो गया और उन्होंने रयात क्रांति संगठन की स्थापना की।

Similar Posts