< Back
Lead Story
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बेटी ने दर्ज कराई शिकायत
Lead Story

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बेटी ने दर्ज कराई शिकायत

स्वदेश डेस्क
|
9 Jun 2023 1:50 PM IST

व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए एक धमकी भरा मैसेज मिला

मुंबई/वेबडेस्क। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेतन संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। दोनों नेताओं को एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सुप्रिया सुले ने कहा ,''मुझे वॉट्सऐप पर पवार साहब के लिए एक संदेश मिला। उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है। इसलिए मैं पुलिस के पास न्याय मांगने आई हूं।''

दूसरी ओर संजय राउत के भाई सुनील राउत को धमकी भरे मेसेज मिले है। जिसमें मीडिया से दूर रहने की सलाह दी गई है। राउत ने कहा - मुझे गुरुवार से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। जिसमें मीडिया से बात नहीं करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को इस बारे में जानकारी दे दी है।


Related Tags :
Similar Posts