< Back
Lead Story
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को किया सुपुर्द-ए-खाक, राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई
Lead Story

Baba Siddiqui Last Rites: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को किया सुपुर्द-ए-खाक, राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई

Deepika Pal
|
13 Oct 2024 11:17 PM IST

महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को आज रविवार रात राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

Baba Siddiqui Last Rights: महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को आज रविवार रात राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान एनसीपी के नेता अजीत पवार समेत कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाबा सिद्दीकी को लेकर घोषणा की थी जिसमें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की बात कही गई थी।

अंतिम संस्कार से पहले अदा की गई नमाज

आपको बताते चलें कि, दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार करने से पहले बांद्रा में उनके घर के बाहर नमाज अदा की गई। इसके बाद मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई। बताया जा रहा है कि, बाबा सिद्दीकी के निधन के बात से तमाम नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटी उनके घर पहुंचे दरअसल राजनीति के साथ ही बॉलीवुड से भी बाबा का नाता था।

उनके अंतिम संस्कार के दौरान प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अजित पवार सहित कई एनसीपी नेता मौजूद रहे। बाबा सिद्दीकी का नमाज-ए-जनाजा (अंतिम संस्कार) पाली रोड स्थित मकबा हाइट्स पर हुआ।

12 अक्टूबर को गोली मारकर की थी हत्या

आपको बता दें कि, बीते दिन शनिवार यानी 12 अक्टूबर को अपने बेटे जीशान के कार्यालय से बाहर निकलते समय गोली मार दी गई थी, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

Similar Posts