< Back
Lead Story
नवजोत सिद्धू ने अब हाईकमान को दिखाई आंखें, कहा- ईट से ईट बजा दूंगा...
Lead Story

नवजोत सिद्धू ने अब हाईकमान को दिखाई आंखें, कहा- ईट से ईट बजा दूंगा...

स्वदेश डेस्क
|
27 Aug 2021 3:30 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मध्य टकराव बढ़ता ही जा रहा है। राष्ट्र विरोधी बयान देने वाले सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली के त्यागपत्र देने के बाद अब सिद्धू ने कैप्टन के विरुद्ध फिर से मोर्चा खोला है।

अमृतसर में नगर की व्यापारिक और औद्योगिक एसोसिएशन के साथ बैठक करने गए सिद्धू ने मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर तंज कसा कि वे कोई कसम नहीं खा सकते हैं परन्तु वायदा कर सकते है। उन्होंने कहा कि डमी मुख्यमंत्री का कोई फायदा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे वायदा करते है कि वे पंजाब के मुद्दों के लिए जान की बाज़ी लगा देंगे। उन्होंने कहा, अगर आप मुझे निर्णय लेने नहीं देंगे तो किसी को नहीं छोड़ूंगा, ईंट से ईंट बजा दूंगा। इधर, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत को सिद्धू की बयानबाज़ी से हो रहे पार्टी के नुकसान से भी अवगत करवाया और इस बारे में चिंता जताई।

Similar Posts