< Back
Lead Story
12 साल के इंतजार के बाद 3400 करोड़ में नैटग्रिड बनकर तैयार, प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन
Lead Story

12 साल के इंतजार के बाद 3400 करोड़ में "नैटग्रिड" बनकर तैयार, प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन

स्वदेश डेस्क
|
6 Sept 2021 3:43 PM IST

नईदिल्ली। नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड के शुरू होने का 12 साल से हो रहा इन्तजार अब ख़त्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द इस सेवा की शुरुआत करेंगे। ये जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में दी थी। उन्होंने कहा की देश में शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने में नैटग्रिड अहम भूमिका निभाएगा।

नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड(NATGRID) एक इंटेलिजेंस मास्टर डाटाबेस है। सरकार जिसे लंबे समय से शुरू करने की योजना बना रही है। अब इसका कार्य पूर्ण हो चूका है और शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे रियल टाइम में संदिग्ध आतंकियों को ट्रैक करने तथा आतंकी हमलों को रोकने में मदद मिलेगी। इस परियोजना की लागत लगभग 3400 करोड़ रुपये है, इसकी परिकल्पना 26 /11 मुंबई आतंकी जैससे हमले रोकने के लिए की गई है।

कैसे करेगा कार्य -

NATGRID में भारत में आने एवं जाने वाले यात्रियों, बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन, क्रेडिट कार्ड के खरीददारी, फोन, रेल यात्रा, कर दाता से संबंधित जानकारी एकत्रित होंगी। इससे मिलने वाले डाटा के रिकवरी सेंटर का निर्माण बेंगलुरु में किया गया है, जबकि इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थापित किया जाएगा। हले चरण में 10 यूजर एजेंसी और 21 सर्विस प्रोवाइडर शामिल होंगे। बाद में इसमें 950 संगठन इसमें जोड़े जायेंगे।

ये एजंसियां होंगी शामिल -

  • इंटेलिजेंस ब्यूरो
  • रिसर्च एंड एनालिसिस विंग
  • केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो
  • प्रवर्तन निदेशालय
  • राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय
  • फाइनेंसियल इंटेलिजेंस यूनिट
  • केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स
  • डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सेंट्रल एक्साइज एंड इंटेलिजेंस
  • नारकोटिक्स कण्ट्रोल बोर्ड
Similar Posts