< Back
Lead Story
Lead Story

Nadaaniyan Release Date: 7 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी इब्राहिम और खुशी की फिल्म, नजर आएगा किंग खान की फिल्म का सीन

Deepika Pal
|
20 Feb 2025 7:41 PM IST

इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां से डेब्यू करने के लिए तैयार है जिनके साथ फिल्म में एक्ट्रेस खुशी कपूर नजर आएगी।

Nadaaniyan Release Date: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां से डेब्यू करने के लिए तैयार है जिनके साथ फिल्म में एक्ट्रेस खुशी कपूर नजर आएगी। फिल्म से जुड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार हो रही है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

शाहरुख की फिल्म का सीन किया रीक्रिएट

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म में इब्राहिम और खुशी के साथ अर्चना पूरन सिंह भी एक खास भूमिका में दिखाई देगी। फिल्म का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है का सीन रिक्रिएट किया गया है। जैसे दिखते वीडियो में मिस ब्रिग्रेंजा यानी अर्चना पूरन सिंह नई जेनरेशन से सवाल पूछती हैं कि प्यार क्या है. इब्राहिम अर्जुन के रोल में हैं तो वो इस सवाल के जवाब में कहते हैं, “प्यार एक अरेंजमेंट है..दो दिलों के बीच जो बिना कुछ सोचे बिना कुछ समझे, एक दूसरे को अपनी दुनिया बना लेते हैं. क्योंकि वो प्यार ही क्या जिसमें थोड़ा सा बचपना न हो, जिसमें नादानियां न हों।” इस बार शाहरुख, काजोल और रानी की जगह खुशी और इब्राहिम इश्क फरमाते नजर आएंगे।

7 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि, फिल्म नादानियां 7 मार्च को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.” इस फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया है और इसे करण जौहर, सोमेन मिश्रा और अपूर्व मेहता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में खुशी और इब्राहिम के अलावा सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज भी नजर आने वाले हैं। एक बार फिर फिल्म के जरिए प्यार की पाठशाला पढ़ते नजर आएगी।



Similar Posts