< Back
Lead Story
मध्‍यप्रदेश एक बार फिर बना “सोयाबीन प्रदेश”, इन राज्‍यों को पीछे छोड़कर नम्‍बर 1 बना एमपी...
Lead Story

MP No. 1: मध्‍यप्रदेश एक बार फिर बना “सोयाबीन प्रदेश”, इन राज्‍यों को पीछे छोड़कर नम्‍बर 1 बना एमपी...

Swadesh Digital
|
2 Sept 2024 2:16 PM IST

देश के हृदय प्रदेश, मध्‍यप्रदेश को कई उपलब्धियां हासिल हैं, देश का सबसे स्‍वच्‍छ प्रदेश होने के साथ-साथ मध्‍यप्रदेश ने अब एक और उप‍लब्धि अपने नाम कर ली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्‍यप्रदेश अब 5.47 मिलियन टन सोयाबीन उत्पादन के साथ देश के सभी राज्‍यों से आगे निकल गया है।

आज की तारीख में देश के कुल सोयाबीन उत्पादन में एमपी का योगदान 41.92 प्रतिशत है।

इन राज्‍यों पीछे छोड़कर एमपी बना नम्‍बर 1…

मध्य प्रदेश ने वर्ष 2023-24 में सोयाबीन उत्पादन में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राज्य महाराष्ट्र को पछाड़कर "सोयाबीन राज्य" का खिताब फिर से हासिल किया है। भारत सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश 5.47 मिलियन टन सोयाबीन उत्पादन के साथ शीर्ष स्थान पर है।

देश के कुल सोयाबीन उत्पादन में एमपी का योगदान 41.92 प्रतिशत है। 5.23 मिलियन टन के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है।

देश के कुल सोया उत्पादन में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 40.01 प्रतिशत है, जबकि 1.17 मिलियन टन उत्पादन के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर है। देश के कुल सोया उत्पादन में इसका योगदान 8.96% है।



Similar Posts