< Back
Lead Story
MP IPS Transfer : 15 आईपीएस के तबादले, एडीजी इंटेलीजेंस जयदेव प्रसाद बने लोकायुक्त के डीजी

MP IPS Transfer

Lead Story

MP IPS Transfer: MP IPS Transfer : 15 आईपीएस के तबादले, एडीजी इंटेलीजेंस जयदेव प्रसाद बने लोकायुक्त के डीजी

Gurjeet Kaur
|
24 Sept 2024 4:59 PM IST

MP IPS Transfer : भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। एडीजी इंटेलीजेंस को लोकायुक्त का डीजी बनाया गया है। लोकायुक्त योगेश चौधरी का PHQ में तबादला किया गया है जबकि जबलपुर एएसपी सोनाक्षी पहुंचीं कमिश्नर मुख्यालय। इसके अलावा आनंद कालदगी को एसडीओपी बैरसिया भोपाल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर ट्रासंफर किया गया है।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, एडीजी जयदेव प्रसाद को एडीजीपी गुप्तवार्ता पीएचक्यू भोपाल से एडीजीपी विशेष स्थापना लोकायुक्त बना दिया गया है। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश चौधरी को एडीजीपी विशेष स्थापना लोकायुक्त से एडीजीपी प्रबंध पुलिस मुख्यालय भोपाल ट्रांसफर किया गया है। दोनों अधिकारियों की सेवा सामान्य प्रशासन विभाग से वापस ले ली गई है।

इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले :

2012 बैच की आईपीएस अधिकारी श्रद्धा तिवारी को पुलिस उपयुक्त (जोन 2) नगरीय भोपाल से पुलिस उपयुक्त नगरीय भोपाल ट्रांसफर किया गया है।

2016 बैच के संजय कुमार अग्रवाल को पुलिस उपयुक्त (आसूचना व सुरक्षा) नगरीय भोपाल से पुलिस उपयुक्त (जोन 2) नगरीय भोपाल ट्रांसफर किया गया है।

2020 बैच की सोनाक्षी सक्सेना को जबलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पुलिस उपयुक्त (आसूचना व सुरक्षा) नगरीय भोपाल तबादला किया गया।

2020 बैच के शिवाय के एम को ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट ट्रांसफर किया गया है।

2020 बैच के मयूर खंडेलवाल को सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज से अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त भोपाल ट्रांसफर किया गया।

2020 बैच के आनंद कालदगी को एसडीओपी बैरसिया भोपाल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर ट्रासंफर किया गया।

2020 बैच के कृष्णलाल चंदानी को सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर , इंदौर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ट्रासंफर किया गया।

2022 बैच के आईपीएस ओम प्रकाश को सहायक पुलिस अधीक्षक रीवा से एसडीओपी जिला रीवा ट्रांसफर किया गया।

2022 बैच के सर्वप्रिय सिन्हा को सहायक पुलिस अधीक्षक भोपाल से एसडीओपी बैरसिया भोपाल (देहात) ट्रांसफर किया गया।

2022 बैच के राहुल देशमुख को सहायक पुलिस अधीक्षक जिला एसडीओपी उज्जैन ट्रांसफर किया गया।

2022 बैच के आदित्य पटले को सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर से सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर , इंदौर ट्रांसफर किया गया।

2022 बैच के करनदीप को सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौर से सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर ट्रांसफर किया गया।

2022 बैच के अनु बेनीवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से एसडीओपी मनावर जिला धार ट्रांसफर किया गया।

Similar Posts