< Back
Lead Story
मप्र सरकार खरीदेगी 1 करोड़ वैक्सीन, कैबिनेट ने ग्लोबल टेंडर को दी मंजूरी
Lead Story

मप्र सरकार खरीदेगी 1 करोड़ वैक्सीन, कैबिनेट ने ग्लोबल टेंडर को दी मंजूरी

स्वदेश डेस्क
|
25 May 2021 7:39 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर वैक्सीन के 1 करोड़ डोज खरीदेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द टेंडर जारी करने के निर्देश दिए है। इससे पहले दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब और कर्नाटक वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर चुके हैं।

मंत्री परिषद ने मप्र हेल्थ कार्पोरेशन को टीकों की खरीद और ग्लोबल टेंडर जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी है। वैक्सीन क्रय की निविदा प्रक्रिया का तकनीकी परीक्षण करने एवं वित्तीय प्रस्ताव स्वीकृत करने के लिए उच्च-स्तरीय समिति के गठन का निर्णय लिया गया। तकनीकी परीक्षण के बाद निविदाकारों के वित्तीय प्रस्तावों का परीक्षण कर वैक्सीन क्रय के लिये दर निर्धारण की कार्यवाही का प्रस्ताव मंत्रि-परिषद के समक्ष स्वीकृति के लिये प्रस्तुत किया जायेगा।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में जारी टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए वैक्सीन की मांग के अनुरूप आपूर्ति बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कैबिनेट ने Covishield एवं #covaxin के अलावा विदेशों में उपलब्ध अन्य स्वीकृत वैक्सीन का आयात करने के फैसले को मंजूरी दे दी है।


Similar Posts