< Back
Lead Story
अब अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर नकेल कसेगी मोहन सरकार, लिया ये बड़ा एक्शन
Lead Story

अब अनफिट नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर नकेल कसेगी मोहन सरकार, लिया ये बड़ा एक्शन

Deepika Pal
|
25 May 2024 10:11 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार नर्सिंग कॉलेजों की आड़ में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान करेगी।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव(CM Mohan Yadav)ने नर्सिंग कॉलेज की गड़बड़ियों पर सख्त एक्शन लिया है। जहां पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मध्य प्रदेश सरकार नर्सिंग कॉलेजों (Nursing College )की आड़ में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान करेगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी है।

सीएम यादव ने दिए निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम यादव ने इस मामले पर संज्ञान रखते हुए बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मेडिकल एजुकेशन विभाग को निर्देश दिया है कि वे सुधार के लिए एक रोडमैप तैयार करें। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने सुधार के पैमाने तय किए हैं। उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान की जा रही है जिन्होंने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में सहायता की।

नर्सिंग कोर्सेस के लिए बनेगी नई रेगुलेटरी बॉडी

नर्सिंग कॉलेज में आ रही अनियमितताओं को देखते हुए मुख्यमंत्री यादव ने यह भी कहा कि, इन गड़बड़ियों को रोकने के लिए अब इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तर्ज पर नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। जिन्होंने इन कॉलेजों में गड़बड़ी की है उनमें तत्कालीन नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार एवं सचिव पर भी एक्शन होगा। इसके अलावा प्रदेश में नर्सिंग कोर्सेस के लिए नयी रेगुलेटरी बॉडी बनाई जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार कई मामलों पर सख्ती से एक्शन ले रही हैं।

Similar Posts