< Back
Lead Story
Jitu Patwari Phone Hacked: PCC चीफ जीतू पटवारी का फोन हुआ हैक, मंत्री विश्वाश सारंग के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे पटवारी
BHOPAL
Lead Story

Jitu Patwari Phone Hacked: PCC चीफ जीतू पटवारी का फोन हुआ हैक, मंत्री विश्वाश सारंग के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे पटवारी

Anurag Dubey
|
16 July 2024 4:01 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास सारंग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ टीटी नगर थाने पीसीसी चीफ के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे।

Jitu Patwari Phone Hacked: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक होने का मामला सामने आया है। इस बात की खबर जीतू पटवारी को आज दोपहर करीब 12 लगी तो फौरन वे साइबर सेल में इसकी शिकायत करने पहुंचे। पटवारी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने के बाद करीब ढाई बजे एफआईआर दर्ज कराने टीटी नगर थाने पहुंचे। दोनों ही जगह उन्होंने शिकायती आवेदन देकर जल्द एफआईआर करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास सारंग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ टीटी नगर थाने पीसीसी चीफ के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

बता दें कि जिस दौरान कांग्रेस के नेता टीटी नगर थाने में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर कराने शिकायती आवेदन दे रहे थे उसी समय विश्वास सारंग के समर्थक भी थाने पहुंच गए। उन्होंने विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस नेता थाने में पुलिस अफसरों से चर्चा कर बाहर निकलने लगे तभी करीब एक दर्जन महिलाएं थाने पहुंची। महिलाओं ने उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए।

Similar Posts