< Back
Lead Story
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Lead Story

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

स्वदेश डेस्क
|
16 Jun 2021 4:33 PM IST

नईदिल्ली। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर कोरोना सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्य में कोरोना की स्थिति और संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जारी उपायों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को मध्य प्रदेश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, "आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जी से भेंट की और उन्हें मध्यप्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मैंने कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी व तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की।"

वैक्सीनेशन महाअभियान

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "कोरोना की थर्ड वेव को हम लोग कंट्रोल कर पाएं, इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं। अधिकतम टेस्ट, पॉज़िटिव आए तो आइसोलेट करना, ट्रेसिंग करना, किल कोरोना अभियान चलाते रहना, कोविड केयर सेंटर्स को चालू रखना, और जनता से कोविड एप्रोरप्रियेट बिहेवियर का पालन करवाना जारी रहेगा।" उन्होंने आगे कहा - "21 जून को मध्यप्रदेश में मैं स्वयं, सारे मंत्री, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीज़, अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निकलेंगे। निश्चित समयसीमा में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का मार्गदर्शन मिला।"

Similar Posts