< Back
Lead Story
Today Weather Update

Today Weather Update

Lead Story

Weather Updates: MP- CG में आज जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में अलर्ट

Deeksha Mehra
|
26 Sept 2024 10:09 AM IST

Today Weather Update : मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ में बारिश का सिस्टम एक बार फिर स्ट्रांग हो गया है। मौसम विभाग ने आज 26 सितंबर 2024 के ;लिए दोनों प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने गुरूवार को एमपी के जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल में सुबह से बादल छाए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है। इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में देर रात से सुबह तक तेज बारिश हो रही है। यह दौर तीन दिनों से जारी है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट

बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और सागर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, पांढुर्णा में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

छत्तीसगढ़ का मौसम

आज उत्तर छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ पानी बरस सकता है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा रायपुर में आज कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहां सुबह से बादल छाए हुए हैं।रायपुर में आज अधिकतम तापमान 31℃ और न्यूनतम तापमान 25℃ रहने की संभावना है।

Similar Posts