< Back
Lead Story
MP Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट तैयार, 27 अगस्त तक हो सकती है जारी
Lead Story

MP Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट तैयार, 27 अगस्त तक हो सकती है जारी

Prashant Parihar
|
25 Aug 2023 4:58 PM IST

इस लिस्ट में ग्वालियर, चंबल, मालवा और महाकौशल क्षेत्र की हारी हुई सीटें है।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। पार्टी ने चुनाव के ऐलान से पहले ही 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब भाजपा की दूसरी सूची भी तैयार हो गई है।केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव दूसरी सूची लेकर दिल्ली गए हैं। वहां से मंजूरी मिलते ही जल्द ही दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस सूची में 52 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम है। जिसमें ग्वालियर, चंबल, मालवा और महाकौशल क्षेत्र की हारी हुई सीटें है। जिस पर अंतिम मुहर लगते ही जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि 27 अगस्त को पार्टी इस लिस्ट को जारी कर सकती हैं। इस लिस्ट पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा की उपस्थिति में फाइनल नामों पर मुहर लग चुकी है। अब शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

Similar Posts