< Back
Lead Story
टीकों की बर्बादी में झारखंड और छत्तीसगढ़ सबसे आगे, केंद्र ने जारी किए आंकड़े
Lead Story

टीकों की बर्बादी में झारखंड और छत्तीसगढ़ सबसे आगे, केंद्र ने जारी किए आंकड़े

स्वदेश डेस्क
|
27 May 2021 10:33 PM IST

नईदिल्ली। कोरोना से बचाव के लिए देश भर में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के बीच इसकी बर्बादी के डेटा पर राज्यों और केन्द्र सरकार के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के अनुसार झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, में टीके की बर्बादी का प्रतिशत ज्यादा है जबकि इन राज्यों ने केन्द्र सरकार पर गलत डेटा जारी करने का आरोप लगाया है।

टीके की बर्बादी के डेटा पर राज्यों की प्रतिक्रिया पर बयान देते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि राज्यों से प्राप्त डेटा के आधार पर टीके की बर्बादी का डेटा तैयार किया जाता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा सही है। राज्यों को सलाह दी गई है कि एक भी टीका बर्बाद न हो, इसके उपाय करें। एक भी टीके की बर्बादी से एक जरूरतमंद व्यक्ति टीके से वंचित रह सकता है।

झारखंड सबसे आगे -

उल्लेखनीय है कि झारखंड में टीके की सबसे ज्यादा बर्बादी हो रही है। यहां भेजे गए कुल टीकों का 37.3 प्रतिशत टीका बर्बाद हुआ है। दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है, जहां 30.2 प्रतिशत टीके बर्बाद हुए। तमिलनाडु में यह प्रतिशत 15.5 है जबकि जम्मू -कश्मीर में 10.8 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 10.7 प्रतिशत टीके बर्बाद हुए हैं। दिल्ली में यह 3.3 प्रतिशत है। फिलहाल टीके की बर्बादी में राष्ट्रीय औसत 6.3 प्रतिशत है।

Similar Posts