< Back
Lead Story
रिलीज से पहले चला पुष्पा का जादू,10 घंटे में बिकी 50 हजार से ज्यादा टिकटें
Lead Story

Pushpa 2: रिलीज से पहले चला पुष्पा का जादू,10 घंटे में बिकी 50 हजार से ज्यादा टिकटें

Deepika Pal
|
1 Dec 2024 12:21 PM IST

5 दिसंबर से पहले पुष्पा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही फिल्म की 50 हजार से ज्यादा टिकटें बिक गई है।

Pushpa 2 Advance Booking: साउथ की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर जहां पर फैंस में ज्यादा क्रेज देखने के लिए मिल रहा है वहीं पर 5 दिसंबर से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही फिल्म की 50 हजार से ज्यादा टिकटें बिक गई है। आने वाले दो-चार दिनों में फिल्म एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई कर लेंगी यानी फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड फिल्म तोड़ सकती हैं।

टॉप 3 नेशनल चेन में फिल्म ने की कमाई

आपको पता तो चलें कि, पुष्पा 2 फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही टॉप 3 नेशनल चेन – पीवीआर इनबॉक्स और सिनेपोलिस में ताबड़तोड़ बिक्री की है। यहां पर फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर को शुरू हो गई। यहां पर फिल्म की एडवांस बुकिंग मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, चंडीगढ़ जैसे और भी कई शहरों में ऑफिशियल तौर पर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई।अभी इसकी बुकिंग हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि में शुरू होना बाकी है।

फिल्म के टिकटों में दिखा इजाफा

पुष्पा 2 की फैंस फिल्म के लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं जहां पर मेकर्स ने टिकट की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है।दिल्ली में ‘पुष्पा 2’ की सबसे ज्यादा कीमत 1800 रुपए है, जबकि मुंबई और बेंगलुरु में टिकट की प्राइस 1600 से 1000 रुपए तक कर दी गई है। पहले दिन एडवांस बुकिंग की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सभी भाषा में 180 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) की है। बता दे की साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसका ट्रेलर बिहार की राजधानी पटना में रिलीज किया गया था।

Similar Posts