< Back
Lead Story
अब नहीं चलेगा Grok AI का तीखा तेवर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जांच की शुरू
Lead Story

Grok AI: अब नहीं चलेगा Grok AI का तीखा तेवर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जांच की शुरू

Deepika Pal
|
20 March 2025 10:03 PM IST

Grok AI के बदले रूप को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रुख किया है। जिसके चलते अब Grok AI को लेकर जांच शुरू हो जाएगी।

Grok AI: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का चलन सबसे ज्यादा हो गया है जिसकी वजह से काम आसान हो जाते हैं। इन दिनों Grok AI के सवालों जवाबों की खबर मिल रही थी जिसमें Grok AI के बदले रूप को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने रुख किया है। जिसके चलते अब Grok AI को लेकर जांच शुरू हो जाएगी। बता दें कि, Grok AI का व्यवहार गाली गलौज और खराब हो गया है।

जानिए क्या एक्शन लेगा सूचना मंत्रालय

आपको बताते चलें कि, Grok AI के व्यवहार को देखते हुए अब सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यहां पर जांच के दायरे में अब अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर आईटी मंत्रालय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के संपर्क में है। बता दें कि, Grok AI यूजर्स के सवालों का जवाब सही ढंग से नहीं दे रहा हैं।

जानिए क्या Grok AI

आपको बताते चलें कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के कई टूल्स आ चुके है जिसमें Grok AI भी एक है। ये एक एआई चैटबॉट है जिसे एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई (xAI) द्वारा तैयार किया गया है. इस एआई को तैयार करने के पीछे का मकसद लोगों के काम को आसान बनाना था। यहां पर अगर आप भी इस एआई टूल को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो ये ऐप आप लोगों को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Similar Posts