< Back
Lead Story
अतिथि शिक्षकों पर की थी टिप्पणी अब नरम हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह के तेवर, जताया खेद
Lead Story

अतिथि शिक्षकों पर की थी टिप्पणी अब नरम हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह के तेवर, जताया खेद

Deeksha Mehra
|
21 Sept 2024 2:31 PM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश। अतिथि शिक्षक नियमितीकरण को लेकर अपने दिए गए बयान पर स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने खेद प्रकट किया है। उन्होंने 21 सितम्बर को मीडिया से कहा कि मैं अतिथि शिक्षकों से स्पष्ट कह रहा हूँ अगर मेरे किसी शब्दों से आपको तकलीफ हुई है या बुरा लगा हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ।

मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है वो संभावनाएं खोजते रहते है। मैं अतिथि शिक्षकों से स्पष्ट कह रहा हूँ अगर मेरे किसी शब्दों से आपको तकलीफ हुई है या बुरा लगा हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ, लेकिन विपक्ष के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।

अतिथि शिक्षकों को लेकर दिया था ये बयान

अतिथि शिक्षक नियमितीकरण पर स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "अतिथि शिक्षक नियमितीकरण क्यों? नाम क्या है उनका 'अतिथि', आप मेहमान बनकर आएंगे तो क्या हमारे घर पर कब्जा करेंगे। मेरा आग्रह है कि, माननीय अतिथि शिक्षक को जहां शिक्षा व्यवस्था में कमी है वहां लगाया जाता है। अब पिछले दिनों उनसे बात हुई थी। दो - तीन बिंदुओं पर हमारी बात हुई है। अतिथि शिक्षक हमारी शिक्षा व्यवस्था में अहम बिंदु हैं।

गौरतलब है कि दस हजार अतिथि शिक्षक बीते दिनों भोपाल आए थे। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। अतिथि शिक्षकों द्वारा यह प्रदर्शन कई मांगों को लेकर किया जा रहा था जिसमें प्रमुख रूप नियमितीकरण किए जाने की मांग शामिल थी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था वादा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर 2023 में अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर घोषणा की थी कि, अगली भर्ती से सभी अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण किया जायेगा। समय पर मांग पूरी न होने पर अतिथि शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। अब मंत्री उदय प्रताप सिंह के बयान से साफ़ जाहिर है कि, सरकार नियमतिकरण पर विचार करने वाली नहीं है।

Similar Posts