< Back
Lead Story
MP Election 2023 : मप्र में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में बैठक जारी, ये....नाम लगभग तय
Lead Story

MP Election 2023 : मप्र में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में बैठक जारी, ये....नाम लगभग तय

स्वदेश डेस्क
|
13 Sept 2023 12:12 PM IST

भोपाल। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुधवार को दूसरे दिन दिल्ली में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन जारी है। इससे पहले मंगलवार शाम को हुई बैठक में करीब 100 सीटों पर चर्चा हुई।

पूर्व सीएम और मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि 'अभी हमने 100 सीट पर नामों को लेकर चर्चा की है। कोई नाम फाइनल नहीं किया है।' स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया, '150 सीट पर चर्चा की गई। अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।'

टिकट के लिए तय हुआ क्राइटेरिया -

बताया जा रहा है कि कांग्रेस में टिकट को लेकर क्राइटेरिया बनाया गया है। 5 हजार से हारने वाले नेताओं को टिकट मिल सकता है। 5 हजार से पिछला चुनाव हारने वाले नेताओं के जातिगत और सर्वे को देखा जाएगा। 20 हजार से ज्यादा से चुनाव हारने वाले को टिकट नहीं दिया जाएगा। वहीं लगातार तीन चुनाव हारने वाले नेता भी टिकट की दौड़ से बाहर होंगे। युवा, महिला और नए चेहरों को मौका दिया जा सकता हैं। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले गैर विवादित सीट के टिकट आ सकते हैं।

  • छिंदवाड़ा से कमलनाथ,
  • लहार से डॉ गोविंद सिंह,
  • राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह,
  • सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा,
  • खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह,
  • तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा,
  • जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट,
  • जबलपुर पूर्व से लघन घनघोरिया,
  • जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना,
  • बरगी से संजय यादव,
  • ग्वालियर पूर्व से डॉ सतीश सिकरवार,
  • पिछोर से केपी सिंह,
  • सिंहावल से कमलेश्वर पटेल
  • चंदेरी से गोपाल सिंह,
  • राजपुर से बाला बच्चन,
  • डिंडोरी से ओंमकार सिंह मरकाम,
  • कालापीपल से कुणाल चौधरी,
  • आगर से विपिन वानखेड़े,
  • भितरवार से लाखन सिंह यादव,
  • राउ से जीतू पटवारी,
  • महेश्वर से डॉ विजयलक्ष्मी साधौ,
  • इंदौर एक से संजय शुक्ला,
  • गंधवानी से उमंग सिंघार,
  • कसरावद से सचिन यादव,
  • खरगोन से रवि जोशी,
  • भीकनगांव से झूमा सोलंकी,
  • मुलताई से सुखदेव पांसे,
  • बैतूल से निलय डागा,
  • लांजी से हिना कांवरे,
  • निवास से अशोक मर्सकोले,
  • मुरैना से राकेश मावई
  • पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल मार्कों
Similar Posts