< Back
Lead Story
प्रभावित क्षेत्र में तीन बाघ और दो शावकों के होने की आशंका...
Lead Story

माधव टाइगर रिजर्व एरिया में भीषण आग: प्रभावित क्षेत्र में तीन बाघ और दो शावकों के होने की आशंका...

Deepika Pal
|
26 April 2025 10:17 PM IST

एनएच-27 के नजदीक सुरवाया थाना क्षेत्र में स्थित इस टाइगर रिजर्व में लगी आग तेज हवा और सूखी पत्तियों के कारण तेजी से फैल गई।

शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिससे वहां रह रहे तीन व्यस्क बाघों और दो शावकों की जान को खतरा पैदा हो गया। एनएच-27 के नजदीक सुरवाया थाना क्षेत्र में स्थित इस टाइगर रिजर्व में लगी आग तेज हवा और सूखी पत्तियों के कारण तेजी से फैल गई। हालांकि, वन विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और अब इसे लगभग नियंत्रित कर लिया गया है।

आग पार्क के उस हिस्से में लगी है, जहां तीन बाघ और दो शावकों के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वन अधिकारियों ने बताया कि वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास कर रहे हैं।

माधव टाइगर रिजर्व के रेंजर आर.के. दीक्षित के अनुसार, प्राथमिक जांच से पता चला है कि किसी अनजान व्यक्ति ने पार्क की सीमा के पास जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंक दी, जिससे आग भड़क उठी। आग लगभग एक हेक्टेयर वन क्षेत्र में फैली, लेकिन त्वरित कार्रवाई से इसे नियंत्रित कर लिया गया।

तेज गर्मी और सूखी झाडिय़ों ने बढ़ाई मुश्किलें

इन दिनों तेज गर्मी और सूखी झाडिय़ों के कारण जंगलों में आग लगने का खतरा बढ़ गया है। वन विभाग ने इसके मद्देनजर पार्क में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि आग को पूरी तरह बुझाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।

Similar Posts