< Back
Lead Story
छिंदवाड़ा पहुंचा जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुए कबीर दास उईके का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
Lead Story

छिंदवाड़ा पहुंचा जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुए कबीर दास उईके का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

Jagdeesh Kumar
|
13 Jun 2024 1:02 PM IST

कबीर दास उईके का पार्थिव शरीर आज यानी गुरुवार को छिंदवाड़ा लाया गया। जहां पैतृक गांव पुलपुलडोह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के लाल जवान कबीर दास उईके का पार्थिव शरीर आज यानी गुरुवार को छिंदवाड़ा लाया गया। जहां पैतृक गांव पुलपुलडोह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।CRPF की DIG नीतू सिंह ने कबीर के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के आतंकवादी हमले में हुए थे शहीद

बता दें मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई आतंकवादी हमले में CRPF जवान कबीर दास उइके घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हवाई मार्ग से उनका पार्थिव शरीर मध्य प्रदेश के नागपुर लाया गया फिर सड़क मार्ग से छिंदवाड़ा स्थित उनके आवास पर लाया गया है।

मंत्री संपतिया उइके और सांसद बंटी साहू भी पहुंचे

शहीद कबीर के अंतिम दर्शन और यात्रा के लिए भारी भीड़ जुट रही है। इसी क्रम में शहीद के परिजनों से मिलने छिंदवाड़ा के वर्तमान सांसद बंटी साहू पहुंचे। उनके साथ मंत्री संपतिया उइके भी पहुंची थी। उइके ने कबीर के परिजनों को सांत्वना दी। वहीं पूर्व विधायक रमेश दुबे और पूर्व विधायक नत्थन शाह भी पुलपुलडोह पहुंचे थे।

2020 में हुई थी शादी

शहीद कबीर की शादी 2020 में ममता के साथ हुई थी। पत्नी के अलावा उनके परिवार में माता इंदरवति उइके, छोटा भाई और दो बहनें हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। पिता शिवचरण उईके का निधन हो चुका है। 16 जून को उन्हें घर भी वापस आना था।

Similar Posts