< Back
Lead Story
Paris Olympic 2024: 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची मनु भाकर, बढ़ी पदक की उम्मीद
Lead Story

Paris Olympic 2024: 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची मनु भाकर, बढ़ी पदक की उम्मीद

Deepika Pal
|
27 July 2024 7:34 PM IST

भारत की मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है जो ओलंपिक के इतिहास में पहला मौका होगा कि 20 साल बाद किसी महिला शूटर ने फाइनल में कदम रखा है।

Paris Olympic 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया है जहां पर आज दोपहर से एक के बाद एक कई गेम्स चल रहे हैं। पहले दिन से ही भारत को ओलंपिक में सफलता मिलते दिख रही है जहां पर भारत की मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है जो ओलंपिक के इतिहास में पहला मौका होगा कि 20 साल बाद किसी महिला शूटर ने फाइनल में कदम रखा है।

शूटर रिदिमा सांगवान ने 15वें नंबर पर खेल किया खत्म

इसके अलावा आज के भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं। इधर मनु भाकर की इस उपलब्धि से भारत की नजरें पदक पर टिक गई है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इसके बाद से देश को ऐसा मौका फिर नहीं मिल सका।




कैसा रहा मनु और रिदिमा का प्रदर्शन

यहां पर माना जा रहा है कि, मनु भाकर ने क्वॉलिफिकेशन दौर में 580-27x का स्कोर बनाया है तो वहीं रिदिमा सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया। इसके बाद फाइनल का मुकाबला 28 जुलाई रविवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे फाइनल खेला जाएगा। इसमें 8 शूटर्स के बीच 3 गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा।भारत की मनु भाकर 6 प्रयासों में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 का स्कोर बनाया।

कैसा रहा अन्य देशों के शूटरों का खेल

आपको बताते चलें कि, आज के खेल में अन्य देशों के शूटरों ने भी खेल दिखाया है। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 582-22x प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया,दक्षिण कोरिया की जिन ये ओह 582-20x प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर रही. वहीं, इसके अलावा वियेतनाम की विन्ह थू त्रिन, दक्षिण कोरिया की येजी किम, चीन जुए ली, तुर्किये की इलायदा सेवाल तरहान और चीन रेंक्सिन जियांग फाइनल्स के लिए क्वॉलीफाई करने में कामयाब रही।

Similar Posts