< Back
Lead Story
मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कल होगी सुनवाई
Lead Story

मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कल होगी सुनवाई

स्वदेश डेस्क
|
3 March 2023 4:57 PM IST

सीबीआई का आरोप है कि शराब घोटाले मनीष सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।

नईदिल्ली। शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। पूर्व डिप्टी सीएम की याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। मनीष सिसोदिया फिलहाल सीबीआई की रिमांड में हैं।

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी लेकिन वहां मुख्य न्यायधीश ने फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको पहले दिल्ली हाईकोर्ट जाना चाहिए। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद आज उन्होंने निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा

बता दें कि रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट द्वारा उन्हें सीबीआई को रिमांड पर सौंपे जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार लार लिया था।सिसोदिया के पास शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सेवाएं, पर्यटन, कला-संस्कृति और भाषा, जागरूकता, श्रम और रोजगार, लोक निर्माण विभाग के अलावा स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण व जल विभाग थे। सिसोदिया दिल्ली सरकार में सबसे प्रभावशाली मंत्री थे। राज्य सरकार के सभी बड़े मंत्रालय उन्हीं के पास थे। सिसोदिया सीएम केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद नेता हैं।

ये है आरोप -

सीबीआई का आरोप है कि शराब घोटाले उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने कुछ पसंदीदा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शराब नीतियों में मनमाने ढंग से बदलाव किया था। उन पर आरोप है कि दक्षिण भारत के एक शराब व्यवसायी और राजनेता की तरफ से कंट्रोल किए जा रहे साउथ ग्रुप से 100 करोड़ रुपये एकत्र किए थे।

Similar Posts