< Back
Lead Story
‘धोखाधड़ी से चुनाव जीतते हैं पीएम मोदी’, मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम पर बड़ा हमला
Lead Story

PM Modi: ‘धोखाधड़ी से चुनाव जीतते हैं पीएम मोदी’, मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम पर बड़ा हमला

Swadesh Writer
|
31 Oct 2024 10:56 PM IST

PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर चुनाव में धोखाधड़ी का बड़ा आरोप लगाया है।

PM Modi: इस बार हरियाणा में हुए इलेक्शन पर चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है, तो वहीं अब एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से बीजेपी पर चुनाव में धांधली का बड़ा आरोप लगा है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने जालसाजी का सहारा लेकर चुनाव जीता है। दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरु में पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी और पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। वहीँ सम्बोधन देते हुए उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में धांधली का बड़ा आरोप लगाया है।

पश्चिमी देशों में चुनाव के लिए ईवीएम का उपयोग नहीं होता- खरगे

आज खरगे ने अपने सम्बोधन में कहा कि पश्चिमी देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस या इटली में चुनाव के लिए ईवीएम का उपयोग नहीं होता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एलन मस्क ने भी एक बार कहा था कि ईवीएम को कम्प्यूटर के जरिये बदला और हैक किया जा सकता है। इसके बाद खरगे ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को धर्म और जाती के आधार पर बांटने का काम किया है। वो लोगों को एकजुट करने के बजाय बाँटते हैं।

पीएम ने मतदाता सूचि में किया फेरबदल

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए खरगे ने कहा कि पीएम ने चुनाव नहीं जीता है बल्कि ये सब कुछ धोखाधड़ी है। उन्होंने ने मतदाता सूची से 10,000 नाम हटवा दिए या 10,000 से 20,000 नए नाम जोड़ दिए। यह बात सच है लेकिन सवाल यह है इसे साबित कैसे किया जाए।

Similar Posts