< Back
Lead Story
अब गर्मी का टेंप्रेचर होगा कम, पंखे को इस तरीके से बनाएं एसी जैसा कूल-कूल
Lead Story

Summer Season Tips: अब गर्मी का टेंप्रेचर होगा कम, पंखे को इस तरीके से बनाएं एसी जैसा कूल-कूल

Deepika Pal
|
19 March 2025 10:50 PM IST

अगर आप भी पंखे से गर्मी दूर कर रहे हैं तो आपकी राह और आसान कर देते है जी हां पंखे से आप भी एसी की तरह हवा ले सकते हैं बस आपको यहां बताएं जा रहे तरीके अपनाने होंगे।

Summer Season Tips: गर्मी का मौसम जहां पर शुरू हो गया है वहीं पर इस मौसम में हर कोई गर्मी से बचने के उपाय खोजते रहते हैं। इस मौसम में हर कोई गर्मी से बचने के लिए कई इंतजाम कर रहे हैं, कुछ लोग अपने घर में एयर कंडीशनर लगवाने का भी सोच रहे हैं. कुछ कूलर का बंदोबस्त कर रहे हैं। कई लोग पंखे से ही शुरुआत में काम चलाते हैं। अगर आप भी पंखे से गर्मी दूर कर रहे हैं तो आपकी राह और आसान कर देते है जी हां पंखे से आप भी एसी की तरह हवा ले सकते हैं बस आपको यहां बताएं जा रहे तरीके अपनाने होंगे।

पंखे को बनाएं एसी जैसा कूल

कैपेसिटर बदलें

पहला तरीका आप यह कर सकते हैं कि, कैपेसिटर को बदल ले कभी - कभी पुराने या खराब कैपेसिटर के वजह से पंखा स्लो हो सकता है। यहां पर आप नया कैपेसिटर ले सकते हैं।

इस तरह सेट करें पंखा

आपको बताते चलें कि, सीलिंग फैन की पोजीशन को देख ले कई बार पोजिशन सही नहीं होने की वजह से फैन गर्म हवा देने लगता हैं। पंखे की ब्लेड्स को ठंडी हवा के लिए काउंटर क्लाकवाइज घूमना चाहिए।अगर पंखे की कोई ब्लेड टेढ़ी या ढीली है तो उसे तुरंत ठीक कराएं।

क्रॉस वेंटिलेशन का होना जरूरी

आपको बताते चलें कि, पंखे की हवा को ठंडा करने के लिए आप वेंटिलेशन सही रखें। आपका रूम खिड़की के साइड में है. या कमरे में खिड़की है तो उसे खोलकर कर रखें. क्रॉस वेंटिलेशन की वजह से कमरे में ठंडी हवा आती है। खिड़की में भी आप पंखा लगा सकते हैं।

यह घरेलू उपाय भी आएगा काम

आपको बताते चलें कि, गर्मियों के मौसम में आप एक घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं इसमें पंखे की हवा को ठंडा करने के लिए आप गीला तौलिया लटका सकते है। टेबल फैन के आगे किसी चीज के सहारे से गीले तौलिये को लटका सकते हैं. इससे की हवा कूल-कूल लगेगी। आप इसे किसी भी समय के लिए लटका सकते हैं।

Similar Posts