< Back
Lead Story
राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा, बस और टेंपो की टक्कर में 11  लोगों की मौत

Accident

Lead Story

Dholpur Accident: राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा, बस और टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत

Gurjeet Kaur
|
20 Oct 2024 7:58 AM IST

Dholpur Accident : राजस्थान के धौलपुर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में 11 से 12 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा एनएच 11 बी पर सनीपुर गांव में हुआ है। टेंपो में सवार यात्री बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के निवासी थे। बरौली गांव के भात कार्यक्रम में शामिल होकर ये सभी घर लौट रहे थे तभी बड़ा हादसा हो गया।

धौलपुर के सनीपुर गांव में हुए इस हादसे में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिला और एक पुरुष की मौत हुई है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायल अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, स्लीपर कोच बस की स्पीड काफी तेज थी। इसी कारण यह हादसा हुआ।

एनएच 11 बी पर हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि, कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कुछ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद नेशनल हाइवे से जा रहे लोगों ने घायलों की मदद की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कई लोग दम तोड़ चुके थे।

Related Tags :
Similar Posts