< Back
Lead Story
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, 100 मिनट चली चर्चा
Lead Story

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, 100 मिनट चली चर्चा

Prashant Parihar
|
8 Jun 2021 12:50 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मराठा आरक्षण, एनडीआरएफ के नियमों में ढील और जीएसटी बकाया से विषयों पर लंबी चर्चा की। इन मसलों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ठाकरे के बीच करीब 100 मिनट की बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री से मिलने एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ गए थे। इनमें राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कांग्रेस नेता व राज्य में मंत्री अशोक चव्हाण शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री के साथ उठाए गए मुद्दों पर पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी।

12 विषयों को उठाया -

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष 12 विषयों को उठाया और उन पर विस्तार से चर्चा की। इनमें मराठा आरक्षण, अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए जाने वाला आरक्षण, पदोन्नति में आरक्षण, वस्तु एवं सेवा कर की बकाया राशि समेत कई विषय शामिल थे। इसके अलावा मेट्रो कार शेड परियोजना-3 के लिए जगह की मांग, फसल बीमा, एनडीआरएफ के क्षतिपूर्ति के नियमों में ढील, मराठी भाषा को प्राचीनतम भाषा श्रेणी में रखा जाने जैसी मांग थी।

राजनीति को अलग रखा -

उन्होंने कहा कि राजनीति को अलग रखते हुए हमारे बीच सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। हमने प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हमें उन पर गौर करने का आश्वासन दिया है। हमने मेट्रो कार शेड के लिए कांजुर मार्ग प्लॉट के हस्तांतरण पर चर्चा की।कांग्रेस नेता और राज्य में मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा को हटाने के लिए हस्तक्षेप करें। हमने उन्हें कोर्ट में इसके लिए दबाव बनाने का अनुरोध किया। 50 प्रतिशत की सीमा चुनावों में ओबीसी आरक्षण सहित विभिन्न प्रकार से दिए जाने वाले आरक्षण को प्रभावित कर रही है। मंत्री चव्हाण ने कहा कि मराठा आरक्षण और अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के विषय पर केंद्र सरकार को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए

Similar Posts