< Back
Lead Story
Morena: इतने कांड होने के बावजूद भी नहीं सुधर रहे लोग, छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा बिहार का युवक, जानिए कैसे गिरफ्त में आया आरोपी
bhopal
Lead Story

Morena: इतने कांड होने के बावजूद भी नहीं सुधर रहे लोग, छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा बिहार का युवक, जानिए कैसे गिरफ्त में आया आरोपी

Anurag Dubey
|
15 July 2024 4:53 PM IST

परीक्षक मुनेंद्र सिंह तोमर परीक्षा की निगरानी कर रहे थे, तभी उन्हें रोल नंबर 44110301 वाले अभ्यर्थी पर संदेह हुआ।

Morena: मुरैना: सोमवार को मुरैना के सरकारी स्कूल में एक युवक अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में हुई है। यहां भी प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा की परीक्षा चल रही थी। जिसके लिए परीक्षा केंद्र यहां भी बनाए गए थे।

डीएल.एड द्वितीय वर्ष की परीक्षा का दूसरा पेपर चल रहा था, तभी कमरा नंबर 12 में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया। परीक्षक मुनेंद्र सिंह तोमर परीक्षा की निगरानी कर रहे थे, तभी उन्हें रोल नंबर 44110301 वाले अभ्यर्थी पर संदेह हुआ। जांच करने पर पता चला कि असली अभ्यर्थी सुनील कुमार मंडल मौजूद नहीं था। उसकी जगह उसका बड़ा भाई बैजनाथ कुमार मंडल परीक्षा दे रहा था।

बिहार के सुपौल के करियापट्टी के वार्ड 4 के बैजनाथ कुमार मंडल ने शुक्रवार को ही पहला पेपर दे दिया था। पर्यवेक्षकों द्वारा पूछताछ करने पर बैजनाथ ने स्वीकार किया कि हां उसने अपने भाई की जगह पर बैठ कर वहां परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद फौरन कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई की और जांच कर्ताओं ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी। सूचना मिलने पर पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची और बैजनाथ कुमार मंडल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जांच के लिए कॉपी और पेपर को जब्त कर लिया गया।

Similar Posts