< Back
Lead Story
विपक्ष के हंगामे से कार्यवाही बाधित, लोकसभा कल तक स्थगित
Lead Story

विपक्ष के हंगामे से कार्यवाही बाधित, लोकसभा कल तक स्थगित

स्वदेश डेस्क
|
4 Aug 2022 1:09 PM IST

नईदिल्ली। लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के हंगामें पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गुरुवार को सदन की कार्यवाही कल शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी। बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे आसन (वेल) के समीप आकर नारेबाजी और प्रदर्शन करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की घोषणा की। किंतु कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जता रहे थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। विपक्षी सदस्य वेल में आकर बिरला से अपनी बात रखने के लिए समय भी मांग रहे थे। इससे नाराज बिरला ने कहा कि अगर सदस्य वेल में आकर आसन से बात करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सदस्य अगर अपनी सीट पर जाएंगे तभी उन्हें बात रखने का मौका दिया जाएगा।लोकसभा अध्यक्ष की बात का सदस्यों पर असर न हुआ और सदन में हंगामा जारी रहा।

Similar Posts