< Back
Lead Story
मौसम का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में गई 12 लोगों की जान
Lead Story

मौसम का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में गई 12 लोगों की जान

Gurjeet Kaur
|
8 July 2024 1:52 PM IST

आकाशीय बिजली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुःख जताया है।

पटना। बिहार में मौसम कहर बरसा रहा है। पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुःख जताया है। सीएम ने घोषणा की है कि, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

बिहार सीएमओ की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि, 'पिछले 24 घंटे में वज्रपात से जमुई में 3, कैमूर में 3, रोहतास में 2, सहरसा में 1, सारण में 1, भोजपुर में 1 और गोपालगंज में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वजपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Similar Posts