< Back
Lead Story
लॉरेंस बिश्नोई बने यूथ विंग के अध्यक्ष, जीव रक्षा मोर्चा ने लेटर किया जारी
Lead Story

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई बने यूथ विंग के अध्यक्ष, जीव रक्षा मोर्चा ने लेटर किया जारी

Swadesh Writer
|
29 Oct 2024 10:19 PM IST

Lawrence Bishnoi: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं l

Lawrence Bishnoi: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा जीव रक्षा मोर्चा ने यूथ विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया है l उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के लिए कहा कि unka दायित्व जीव रक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में परोपकार के काम को बहुत आगे तक ले जाने का है l इस बात का ऐलान करते हुए जीव रक्षा मोर्चा ने एक लेटर भी जारी किया है l जिसमें कहा गया है कि यह नियुक्ति जीवो की रक्षा के लिए अनुकरणीय काम को देख कर किया गया है l आपको बता दें कि इस बात की घोषणा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रपाल बिश्नोई ने कि है l

लेटर मे क्या लिखा है

जीव रक्षा मोर्चा की तरफ़ से जारी लेटर में कहा गया, "माता अमृता देवी बिश्नोई, जिनके साथ 363 बिश्नोई नर-नारियों ने 1730 में खेजड़ी के पेड़ों को काटने से बचाने के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए थे l ऐसी घटना विश्व में कहीं देखने को नहीं मिलती l जीव दया पालनी के सिद्धांत और गुरु जंभेश्वर भगवान के बताए हुए नियमों को देखते हुए आपकी नियुक्ति की जा रही है l"


लॉरेंस बिश्नोई ने दी है सलमान खान को धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है l इसके अलावा 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप भी लॉरेंस गैंग पर ही लगा है l इसके अलावा लॉरेंस गैंग की तरफ़ से कई बड़े नेताओं को धमकी मिल चुकी है l लॉरेंस जेल में रहते हुए जरायम की दुनिया का बादशाह बना हुआ है l

Similar Posts