< Back
Lead Story
पाकिस्तान के ड्रोन हमले को भारत ने किया नाकाम, स्थानीय लोगों ने कहा - हमें सेना और प्रधानमंत्री पर...
Lead Story

जम्मू - कश्मीर: पाकिस्तान के ड्रोन हमले को भारत ने किया नाकाम, स्थानीय लोगों ने कहा - हमें सेना और प्रधानमंत्री पर...

Jagdeesh Kumar
|
9 May 2025 7:51 AM IST

जम्मू के रहवासी इलाके में बीती रात पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक कर दिया, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने स्थिति के बारे में बताया...

पहलगाम हमले के बाद भारत में ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाएं लेकिन पाकिस्तान यही बाज नहीं आया उसने आर्मी ठिकानों की जगह रहवासी इलाको में हमला करने का प्रयास किया। हालांकि भारतीय सेना ने इसे भी नाकाम कर दिया। करीब 50 से अधिक ड्रोन को नेस्तनाबूत कर दिया। राजौरी-पुंछ में भी एलओसी पर धमाकों की आवाज सुनी गई। उरी में फिर गोलाबारी शुरू हो गई है।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री जम्मू के लिए रवाना

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला युद्ध की स्थिति का जायजा लेने जम्मू के लिए रवाना ही गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर लिखा - "कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों पर पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा किए गए असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं।"

ऑफिस से निकला और ब्लैक आउट हो गया

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा "हम ऑफिस गए हुए थे, जैसे वहां से निकले पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था। जिसके बाद ड्रोन उड़ने लगे और पूरी रात गोलीबारी जारी रही। हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हमें अपने प्रधानमंत्री और अपनी सेना पर भरोसा है। सभी ड्रोन को हमारी सेना ने बेअसर कर दिया। हमें अपने देश पर गर्व है। सीमा के पास तनाव है लेकिन बाकी जगह सुरक्षित हैं।"

भारतीय सेना से नहीं लड़ सकता पाकिस्तान

एक स्थानीय निवासी ने कहा, "कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी। सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया। चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है। नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है। वे बस इतना ही कर सकते हैं। हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है।

पाकिस्तान ने जो किया सही नहीं

एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा, "कल रात करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे। जवाबी फायरिंग हुई, जो पूरी रात जारी रही। पाकिस्तान ने जो किया, वह सही नहीं है। हम डरे हुए नहीं हैं। यहां स्कूल बंद हैं।"

Similar Posts