< Back
Lead Story
सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक, पुलिस ने दबोचा
Lead Story

CM Siddaramaiah Security Breach: सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक, पुलिस ने दबोचा

Deeksha Mehra
|
15 Sept 2024 11:57 AM IST

Karnataka CM Siddaramaiah Security Breach : बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सुरक्षा में चूक हुई है। एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक भागते हुए उनके मंच पर पहुंच गया। हालांकि मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और स्टेज से नीचे उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भागते हुए मंच पर सीएम की ओर बढ़ता है।

ये है मामला

दरअसल, रविवार को बेंगलुरु में सीएम सिद्धारमैया एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मंच की तरफ एक संदिग्ध युवक भागने लगा। युवक को मंच की तरफ भागते देख सीएम के गार्ड्स और पुलिस कर्मियों ने युवक को सीएम तक पहुंचने से पहले ही दबोच लिया। फिलहाल युवक को पुलिस हिरासत में रखा गया है।

संदिग्ध युवक से पूछताछ जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक युवक की इस हरकत की वजह का पता नहीं चला है और न ही उसकी पहचान उजागर की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Similar Posts