< Back
Lead Story
वैष्णो देवी मार्ग पर लैंड स्लाइड, तीन श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू जारी

Vaishno Devi land slide

Lead Story

Vaishno Devi land slide: वैष्णो देवी मार्ग पर लैंड स्लाइड, तीन श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू जारी

Deeksha Mehra
|
2 Sept 2024 3:58 PM IST

Vaishno Devi land slide : वैष्णों देवी यात्रा मार्ग पर सोमवार को लैंड स्लाइड हो गया है है। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है वहीं कुछ घायल हुए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। फिलहाल रेस्क्यू करने का काम जारी है। यह हादसा वैष्णो देवी हिमकोटी पर्वत पर पंछी हेलीपैड के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के कुछ सेकंड्स के बाद ही लैंडस्‍लाइड हुआ, जिसकी वजह से हैलीकॉप्‍टर सर्विस बंद कर दी गई है।

पुराने मार्ग से की यात्रा डायवर्ड

बताया जा रहा है कि लैंडस्‍लाइड की वजह से हिमकोटी मार्ग पर काफी सारा मलबा आ गया है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फ‍िलहाल पुराने मार्ग से यात्रा को डायवर्ट क‍िया गया है। जानकारी के अनुसार खराब मौसम और धुंध पड़ने की वजह से कटरा से माता वैष्‍णो देवी भवन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी गई है।

बचाव कार्य में आ रहीं दिक्कतें

बताया जा रहा है कि इस समय वैष्णो देवी हिमकोटी पर्वत पर मूसलाधार रही है। इसकी वजह से बचाव दल को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिन वैष्णो देवी में भारी बारिश हुई थी और यह दौर आज भी जारी है।

Similar Posts