< Back
Lead Story
#LACBorder : पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं में फिर झड़प
Lead Story

#LACBorder : पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं में फिर झड़प

Swadesh Digital
|
31 Aug 2020 11:18 AM IST

नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच ताजा झड़प हुई है। पीआईबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, चीनी सैनिकों ने बातचीत से इतर जाते हुए मूवमेंट आगे बढ़ाया। पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सैनिकों की गतिविधि का भारतीय सेना ने विरोध किया। रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने चीन को आगे बढ़ने नहीं दिया। भारत ने इस इलाके में तैनाती और बढ़ा दी है। इस झड़प के बावजूद, चुशूल में ब्रिगेड कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग चल रही है।

दरअसल, पूर्वी लद्दाख में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय सेना का साफ स्‍टैंड है कि चीन को अप्रैल से पहले वाली स्थिति बहाल करनी चाहिए। सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत के अलावा विदेश मंत्रालय और दोनों देशों के वर्किंग मकैनिज्म फॉर कंसल्टेशन ऐंड को-ऑर्डिनेशन ने भी चर्चा की है। दोनों पक्ष कंपलीट डिसइंगेजमेंट की दिशा में आगे बढ़ने पर बार-बार सहमत हुए हैं लेकिन धरातल पर असर नहीं हुआ।

Similar Posts