< Back
Lead Story
कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से निकलकर रिहायसी इलाके में पहुंचा चीता, ग्रामीण दहशत में
Lead Story

कूनो नेशनल पार्क के बाड़े से निकलकर रिहायसी इलाके में पहुंचा चीता, ग्रामीण दहशत में

Swadesh News
|
2 April 2023 7:01 PM IST

गांव में चीता घुसने की सूचना मिलने से ग्रामीण दहशत में आए, रेस्क्यू के लिए टीम आई

श्योपुर/वेब डेस्क। कूनो नेशनल पार्क के जंगल से सटे झारबड़ौदा गांव में रविवार सुबह एक चीता घुस गया। यह चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर पहुंचा है। गांव में चीता घुसने की सूचना मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। वही चीता की लोकेशन ट्रेस करते हुए वन विभाग व मॉनिटरिंग टीम मौके पर पहुंची हुई है। साथ ही चीता मानीटरिंग टीम चीता को वापस नेशनल पार्क में ले जाने का प्रयास कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली है।


कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। जिसे वापस कूनो नेशनल पार्क की तरफ भेजने के लिए टीम लगी हुई है। जबकि ग्राम पंचायत आगरा के सरपंच ने बताया कि चीता रात को ही गांव में घुस गया था जिससे ग्रामीण दहशत में है। झार बड़ौदा गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर बताया गया है।

Related Tags :
Similar Posts