< Back
Lead Story
NEET परीक्षा नहीं निकली तो जिंदगी से हारी छात्रा, मां को इंतजार लौट आएगी बेटी

NEET परीक्षा नहीं निकली तो जिंदगी से हारी छात्रा

Lead Story

NEET परीक्षा नहीं निकली तो जिंदगी से हारी छात्रा, मां को इंतजार लौट आएगी बेटी

Gurjeet Kaur
|
6 Jun 2024 12:09 PM IST

छात्रा का नाम बगीशा तिवारी है। वह कोटा में अपनी मां और भाई के साथ रहकर NEET की तैयारी कर रही थी।

रीवा। नीट रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों के सुसाइड केस सामने आ रहे हैं। एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा से सामने आया है। रीवा की रहने वाली छात्र ने कोटा में अपने फ्लैट की खिड़की से कूदकर जान दे दी। एग्जाम में उसके कम नंबर आए थे। इससे छात्रा परेशान थी। इस केस में सबसे दुखी करने वाली बात यह है कि, छात्रा की मां को उसकी मौत के बारे में कुछ पता ही नहीं था। छात्रा की मां को लगता रहा कि, उसकी बेटी लौट आएगी। छात्रा के पिता उसका शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

छात्रा का नाम बगीशा तिवारी है। वह कोटा में अपनी मां और भाई के साथ रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी। जब रिजल्ट घोषित हुआ तो उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया। इससे वह दुखी थी। बुधवार शाम 4 बजे जब उसकी मां सो रही थी तब वह पांचवीं मंजिल से कूद गई। स्थानीय लोगों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

फ़ोन पर छात्रा के पिता को सूचित किया गया। पिता छात्रा का शव लेने अस्पताल पहुंचे। इस घटना से आस पास रहने वाले लोग भी दुखी हैं। छात्रा की मां को यह पता ही नहीं है कि, उनकी बेटी की मौत हो गई है। वे हार्ट पेशेंट हैं इसलिए उन्हें किसी ने इस बारे में नहीं बताया लेकिन जब उन्हें पता चला कि, उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रहीं तो वे बेसुध हो गई।

बागीशा बीते तीन साल से नीट की तैयारी कर रही थी। परिजनों का कहना है कि, वे उसका प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन कराने वाले थे लेकिन बगीशा ने उनसे तैयारी के लिए एक साल और मांगा था। बगीशा का भाई भी जीईई की तैयारी कर रहा है। उसने बताया कि, बगीशा डाउट क्लास जाने का बोलकर घर से बाहर गई थी। पड़ोसियों ने बताया कि, वह बिल्डिंग से नीचे गिर गई है।

Similar Posts