< Back
Lead Story
Kota Factory 3 Review: जीतू भाइया के साथ पूजा दीदी ने किया कमाल, लोगों के दिल दिमाग में छा गया कोटा फैक्ट्री का ये सीजन, पढ़ें रिव्यू
Lead Story

Kota Factory 3 Review: जीतू भाइया के साथ पूजा दीदी ने किया कमाल, लोगों के दिल दिमाग में छा गया कोटा फैक्ट्री का ये सीजन, पढ़ें रिव्यू

Jagdeesh Kumar
|
20 Jun 2024 7:08 PM IST

आप भी कोटा फैक्ट्री देखने का प्लान बना चुके हैं या बनाने जा रहें हैं तो एक बार इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें...

Kota Factory 3 Review: 2019 से शुरू हुआ कोटा फैक्ट्री का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। जिन लोगों को ये लगता था कि कोटा फैक्ट्री के दो सीजन आने के बाद इसमें कोई कहानी नहीं बची है, इस नए सीजन ने उनकी बोलती बंद कर दी। कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया। पंचायत 3, गुल्लक 4 और अब कोटा फैक्ट्री इन तीनों सीरीज ने कमाल कर दिया है। इसे के साथ TVF (द वायरल फीवर) ने साबित कर दिया है ओटीटी में अच्छे और बिना अश्लील कंटेंट से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई जा सकती है। अब आप भी कोटा फैक्ट्री देखने का प्लान बना चुके हैं या बनाने जा रहें हैं तो एक बार इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें...

'ड्रीम नहीं, ऐम बोलो, ड्रीम सिर्फ देखे जाते हैं, लेकिन ऐम अचिव किया जाता है' इस तरह के डॉयलॉग के साथ कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन दर्शकों को न सिर्फ बांधे रखता है बल्कि उन्हें अपना दिवाना भी बना देता है। बात करें कहानी की तो इस सीजन में विद्यार्थियों के स्ट्रगल के बाद अब शिक्षकों के दिलों की कहानी को भी दिखाया गया है। जीतू भाइया ने खुद का कोचिंग सेंटर खोल तो लिया है लेकिन उसमें काफी परेशानियां और कठिनाईयां आती हैं। जीतू भाइया न सिर्फ बच्चों को जी मैन्स और एडवांस की तैयारी करते नजर आएंगे बल्कि उनके दिल की बातें भी जानने की कोशिश करेंगे।

ट्रेलर में एक प्रश्न था जीतू भइया क्यों जीतू सर क्यों नहीं इस बात का जवाब भी जितेंद्र कुमार ने अपनी एक्टिंग से दिया है। उन्होंने एक बार भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बना लिया। इस सीजन में नए किरदार पूजा दीदी ने भी खूब महफिल लूटी है। पूजा दीदी के रोल में तिलोत्तमा शोम ने पूरा इंसाफ किया।

ओटीटी कंटेंट होने के बाद भी इसे आपको अपने परिवार वालों के साथ देख सकते हैं। एक के बाद एक 5 एपिसोड आते जाएंगे और आपका मन उठने का नहीं होगा। इमोशन के साथ डायलॉग्स भी दिल में उतर जाएंगे। जो लोग कोटा नहीं गए और जेईई की तैयारी भी नहीं की वो भी इससे खुद का रिलेट कर पाएंगे। रेटिंग की बात करें तो IMDB ने इसे 10 में से 9 की रेटिंग दी है।

Similar Posts