< Back
Lead Story

Lead Story
WhatsApp Update: बार-बार स्टोरेज फुल नोटिफिकेशन से हो गए आप परेशान, तो इन तरीकों से करें सही
|22 April 2025 9:31 PM IST
आपको वॉट्सएप स्टोरेज की समस्या से निकालने के लिए आज हम कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
WhatsApp Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो आप रोजाना करते ही होंगे इसमें अक्सर आपको स्टोरेज फुल होने की नोटिफिकेशन बार-बार मिलती है। इन नोटिफिकेशन से आप परेशान हो जाते हैं तो वहीं पर कई बार फोन हैंग होने की भी शिकायत देखने के लिए मिलती है। कई बार ऑफिस की बड़ी-बड़ी फाइल्स, फोटोज, ग्रूप्स की चैट हिस्ट्री स्टोरेज को फुल कर देते हैं।
आपको इस समस्या से निकलने के लिए आज हम कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
चलिए जानते हैं कुछ आसान सी टिप्स
आपको बताते चलें कि, स्टोरेज फुल होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप इन टिप्स की स्टेप्स को फॉलो करें...
- इसके लिए अपने स्मार्टफोन में वॉट्सएप खोलें। राइट साइड में शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करें। सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्टोरेज और डेटा पर जाएं। स्टोरेज मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने डेटा को सॉर्ट कर के फिल्टर करें और हटाएं।
- अब यहां पर वो चैट या चैनल सेलेक्ट करें जिसे आप हटा सकते हैं और वो केवल स्टोरेज खा रहा है। इसके बाद आइटम डिलीट करें पर क्लिक करें।
- अगर आपके फोन में किसी फोटो-वीडियो की कई सारी कॉपी सेव हैं, तो स्पेस बनाने के लिए सभी कॉपी डिलीट करें।
- कॉपी फोटो आपको फोन की सेटिंग में मिल जाएंगी. जिसमें आप डुप्लीकेट फाइल्स देख सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं।
- वॉट्सएप से बिना जरूरत की सभी मीडिया फाइल्स डिलीट कर दें. ये ऑप्शन फोन की गैलरी में मिल जाएगा।
अपनाएं ये तरीका भी
आपको बताते चलें कि, इन स्टेप्स के अलावा आप चैट हिस्ट्री को डिलीट करने का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
- इसके लिए आप रिलेटेड चैट ओपन करें. राइट साइड में शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- आप चैट में सेटिंग्स के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं. अब मोर पर क्लिक करें. क्लियर चैट हिस्ट्री का ऑप्शन शो हो जाएगा इस पर क्लिक करें और चैट हिस्ट्री डिलीट कर दें।