< Back
Lead Story
जानिए क्या होता है Certificate of Indian Citizenship, इस प्रक्रिया के जरिए करें अप्लाई
Lead Story

Indian Citizenship: जानिए क्या होता है Certificate of Indian Citizenship, इस प्रक्रिया के जरिए करें अप्लाई

Deepika Pal
|
13 July 2025 10:35 PM IST

नागरिकता को साबित करने के लिए जिस डॉक्यूमेंट की जरूरत होती हैं वह Certificate of Indian Citizenship कहलाता है।

Certificate of Indian Citizenship: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा तेज है तो वहीं पर नागरिकता को लेकर राज्य में बहस छिड़ी हुई है। यहां नागरिकता साबित करने के लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ रही है। यहां पर आधार कार्ड वोटर आईडी एक आइडेंटिटी प्रूफ बस होता हैं। नागरिकता को साबित करने के लिए जिस डॉक्यूमेंट की जरूरत होती हैं वह Certificate of Indian Citizenship कहलाता है।

जानिए इस डॉक्यूमेंट की प्राथमिकता

आपको बताते चलें कि, देश में नागरिकता को साबित करने के लिए नागरिकता के सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। यह सर्टिफिकेट कुछ लोगों पर लागू होता है। जो भारत में पैदा नहीं हुए, बल्कि बाद में Naturalization या Registration के जरिए भारत की नागरिकता ली है।

इसके अलावा इसमें वह लोग भी आते हैं जो विदेशी नागरिक जो शादी, निवास या स्पेशल क्वालिफिकेशन के बेस पर भारत के नागरिक बने हैं। अगर आप जन्म से भारतीय हैं और आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट है, तो आपकी नागरिकता पता चलती है।

जानिए इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए कैसे करें अप्लाई

आपको बताते चलें कि, देश में नागरिकता को साबित करने के लिए जिस सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती हैं उसे बनाने की प्रक्रिया आसान है।

इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं https://indiancitizenshiponline.nic.in, यहां पर फॉर्म सेलेक्ट करें. जिन लोगों ने भारत में जन्म लिया है वो फॉर्म 1 सेलेक्ट करें. जो विदेशी नागरिक, रजिस्ट्रेशन, नैचुरलाइजेशन, शादी आदि के आधार पर नागरिकता अप्लाई कर रहे हैं वो Form 2 से 8 तक सेलेक्ट करें।

ईमेल, मोबाइल नंबर से साइन अप करें. इसके बाद आपके पास OTP आएगा इसके जरिए वेरीफाई करके लॉगिन ID बनाएं।

फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें. डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट, निवास प्रमाण, फोटो आदि शामिल हैं. फॉर्म केवल अंग्रेजी भाषा में भरें।

ये करने के बाद अपनी फीस जमा करें और सबमिट करें. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद एप्लीकेशन सबमिट करके Acknowledgement स्लिप सेव करें।

जिला कलेक्टर या अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट्स चेक करेगा. इंटरव्यू या वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा सकता है। ध्यान रखें गलत या झूठी जानकारी देने पर एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है।

Similar Posts