< Back
Lead Story
क्या आपने लगाया घर में सोलर एसी, रात भर AC चलाने पर भी जीरो आएगा बिजली बिल
Lead Story

Solar AC: क्या आपने लगाया घर में सोलर एसी, रात भर AC चलाने पर भी जीरो आएगा बिजली बिल

Deepika Pal
|
5 April 2025 10:37 PM IST

आज हम आपको ऐसे ही खास तरीके के सोलर एसी के बारे में जानकारी देंगे जिसका इस्तेमाल करने से आपको ठंडक के साथ बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं चुकाना पड़ेगा।

Solar AC: इन दिनों गर्मी का तापमान बढ़ने लगा है जिसकी वजह से हर कोई तापमान को ठंडा रखने के प्रयास करते हैं यानी बिना पंखे और एसी के कोई रह नहीं पाता। गर्मी के मौसम में ऐसी और पंखा चलाने से शरीर को राहत तो मिल जाती है लेकिन बिजली का बिल आपकी जेब ढीली कर देता है। आज हम आपको ऐसे ही खास तरीके के सोलर एसी के बारे में जानकारी देंगे जिसका इस्तेमाल करने से आपको ठंडक के साथ बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं चुकाना पड़ेगा।

जानिए कैसा है होता है सोलर एसी

सामान्य ऐसी के मुकाबले सोलर एसी की बात करें तो, इस एसी का संबंध सोलर यानी सौर ऊर्जा से होगा. ऐसी एसी जो सोलर से चलती हैं। इसमें बिजली की जरूरत नहीं होती है. यह सूर्य की रोशनी में पहले चार्ज होती है, फिर उसके बाद रात भर चलती है। सोलर पैनल और बैटरी से एसी चलाया जाता है।

कैसे चलती हैं सोलर एसी

यहां पर सोलर एसी को चलाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगती है। सोलर AC दो तरीके ऑन ग्रिड और दूसरा ऑफ ग्रिड मोड से चलती है। इसमें ऑफ ग्रिड मोड में रात के समय एसी चलाने के लिए बैटरी की जरूरत होती है और जब बैटरी सिस्टम काम नहीं करेगा. तब एसी नहीं चलती है। इसके अलावा दूसरे तरीके की बात करें तो, ऑन ग्रिड मोड में सोलर पैनल सीधे एसी से कनेक्ट होता है और इसमें इन्वर्टर की जरूरत होती है।

जानिए कितनी फायदेमंद है सोलर एसी

अगर आप घर में सोलर एसी चलाते हैं तो आपको कई सारे फायदे मिलते हैं। सोलर एसी में एक बार का इंवेस्टमेंट होता है. इसमें एसी और पैनल को खरीदने के लिए आपको एक बार पैसा लगाना होता है। वहीं पर गर्मी में तेज धूप की वजह से सोलर एसी में चार्ज होता हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक एसी में आपको बिजली का बिल से लेकर मेंटेनेंस का खर्चा आता हैं।

Similar Posts