< Back
Lead Story
कश्मीर घाटी में आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, एक सप्ताह में 16 मारे गए
Lead Story

कश्मीर घाटी में आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, एक सप्ताह में 16 मारे गए

Swadesh Digital
|
13 Jun 2020 12:17 PM IST

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के जादूरा निपोरा इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों के साथ हुए एक मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है। दरअसल, सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों से इलाके में आतंकियों के छिपे रहने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस व सेना ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया।

जैसे ही सुरक्षा बलों को उनके ठिकाने का पता चला, तो छिपे हुए आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मार गिराया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, दो अज्ञात आतंकी मारे गए हैं। आगे की जांच जारी है। सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान को आगे बढ़ाया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन, पिंजुरा और सुगू गांवों में एक हफ्ते से भी कम समय में हुए तीन मुठभेड़ में कम से कम 14 आतंकी मारे गए।

Similar Posts